संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत

शेयर करे

रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे के सोनवारा मोढ के समीप अधेड़ की गला कटने से संदिग्ध हाल में मौत हो गई। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं जबकि पुलिस हत्या आत्महत्या के बीच उलझी है। फोरेंसिक टीम ने भी जांच की।
सोनवारा मोढ के समीप मणीलाल यादव 55 वर्ष परिवार के साथ रहते हैं। सड़क के हिस्से के कमरे किरायेदार दुकान करते हैं। मंगलवार को दिन मंे तीन बजे मणीराम की पत्नी दूसरे तले के कमरे मंे सोये मणीराम को जगाने गई तो खून देख सहम गई। महिला के चीखने पर परिवार के अन्य सदस्य भी पहंुच गये। मृतक के गले की नस कटी थी और लहूलुहान था। परिजनों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच मंे जुट गई। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं जबकि पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनो पहलुओं पर जांच कर रही है। मृतक भूमि बेचने के लिए किसी से तय किया था जबकि परिजन भूमि बेचने से मना कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कारण स्पष्ट होगा।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *