फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के उदपुर गांव निवासी 57 वर्षीय रामसूरत अयोध्या में मार्ग दुर्घटना में घायल हो गये थे। वहां से घर लाते समय रास्ते में इनकी मौत हो गयी।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के उद्पुर निवासी राम सूरत 57 पुत्र फेरु सत्ताईस जनवरी को अपनी पत्नी लक्ष्मीना के साथ अयोध्या फैजाबाद आँख दिखाने गए थे दोपहर में पत्नी के साथ टेम्पो में बैठकर आँख अस्पताल से बस पकड़ने जा रहे थे। आयोध्या के दर्शन नगर के पास टेम्पो में बोलोरो ने टक्कर मार दी जिसमे रामसूरत गम्भीर रूप से घायल हो गये पत्नी लक्ष्मीना को भी चोट आई अगल बगल वालो के सहयोग से पत्नी ने रामसूरत को सरकारी अस्पताल दर्शन नगर में भर्ती कराया वहाँ इलाज चल रहा था इधर घर वालो को सूचना मिलते ही परिवार के लोग वाहन से दर्शन नगर पहुच गये और राममूरत को रेफर कराकर बेहतर इलाज के लिए फूलपुर के लिए निकल पड़ें। आयोध्या से फूलपुर आगमन के दौरान रामसूरत प्राइवेट डाक्टर के पास इलाज के लिए ले गये जहां डाक्टर देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया। परिजन शव थाना कोतवाली लाये जहा से पंचनामा बना पोस्टमार्डम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के दो पुत्रियां थी जिसमे बड़ी की शादी हो चुकी है। छोटी अविवाहित है। रामसूरत मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय