अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख चन्द्र शेखर यादव ने पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान बताया पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व.माया प्रसाद यादव की 25 जनवरी को 20वीं पुण्यतिथि स्मृति दिवस के रूप में मनाई जाएगी। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बलराम यादव वह विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ.संग्राम यादव सहित तमाम नेता शामिल होंगे। ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने स्मृति दिवस में भाग लेने की अपील की। इस मौके पर मुख्य रूप से विधानसभा महासचिव जय प्रकाश यादव, राधेश्याम लीडर, शीतला निषाद, घनानंद गिरी, पप्पू यादव, संजय मिश्रा, रणविजय यादव, बृजेश यादव, राधेश्याम राजभर, पिंटू यादव, कमल प्रसाद, ओमकार यादव आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद