पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की मनायी गयी पुण्यतिथि

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तहसील बार एसोसिएशन निजामाबाद में पूर्व प्रधानमत्री अटल विहारी भाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर बार अध्यक्ष रणविजय राय व अधिवक्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।
बार अध्यक्ष रणविजय राय ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के एक महान नेता थे। उनका पूरा जीवन निर्धनों व वंचितों की सेवा के लिए समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि उन्होंने पोखरण में सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षण कराकर पूरी दुनिया में भारत की अटल मजबूती का संदेश दिया। पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध में अटल के दृढ़ नेतृत्व में भारतीय सेना ने अद्वितीय पराक्रम का परिचय देते हुए पाकिस्तानी घुसपैठियों का पूरी तरह से सफाया कर दिया। उनके कार्यकाल में अनेक महत्वपूर्ण आर्थिक व संरचनात्मक सुधार किए गये। पूर्व मंत्री रामाश्रय चतुर्वेदी ने कहा कि स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गांवों शहरों को सड़कों से जोड़ा गया, जिसके कारण भारत में आर्थिक विकास को एक नई गति मिली। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष खलीकुज्ज्मा, रामाश्रय चतुर्वेदी, कमलेश यादव, सचिन पांडेय, श्रीप्रकाश चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *