अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अतरौलिया के पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व. माया प्रसाद यादव के 19वीं पूर्ण तिथि पर सपा के राष्ट्रीय महा सचिव बलराम यादव, व स्व. माया प्रसाद यादव के पुत्र अतरौलिया ब्लाक प्रमुख चन्द्र शेखर यादव ने ब्लाक परिसर में लगी आदमकद कांस्य प्रतिमा पर माल्यर्पण कर नमन किया। इस दौरान स्वर्गीय माया प्रसाद यादव की बाल सखा बलराम यादव तथा उनके पुत्र ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव की आंखें नम हो गई।
सपा कार्यलय में 19वीं पुण्यतिथि पर स्मृति दिवस समारोह के रूप में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिस के मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव रहे। इस दौरान भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। वक्ताओं ने स्वर्गीय माया प्रसाद यादव के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सपा महासचिव बलराम यादव ने भावुक होकर कहा कि माया प्रसाद यादव हम लोगों के बीच में नहीं है मगर उनकी नीतियां व रीतियां व विचार आज भी हम लोगों के मार्गदर्शन का काम करती हैं। माया प्रसाद यादव कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा थे उन्होंने कहा की माया जी का पूरा जीवन सपा को समर्पित था, उन्होंने पूरे जीवन में कभी भी अपने वसूलो से समझौता नहीं किया। उनकी कमी को आज भी हमलोग महसूस करते है उन्होने कहा कि आज उनके बिना समाजवादी लोग अपने को अकेला महशूस करता है। माया प्रसाद ने पूरे जीवन काल में कभी राजनीती को हथियार नहीं बनाया। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगते हुए कहा की केंद्र व प्रदेश सरकार के गलत नीतियों के कारण आज पूरा प्रदेश गर्त में जा रहा है। आज तक इनकी कोई योजना अभी जनता तक नही पंहुचा पूरे देश में भय और अराजकता का माहौल बना हुआ है। अतरौलिया के ब्लाक प्रमुख व् माया प्रसाद के पुत्र चन्द्र शेखर यादव ने कहा कि मेरे पिता जी ने हमेशा हम लोगो से कहा करते थे कि राजनितिक जीवन में जनता के सुख को अपना सुख दुःख को अपना दुःख समझना, कभी भी इन लोगो से झूठे वादे मत करना। उन्होंने कहा की मुझे हमेशा इस बात का दुःख रहता है कि पिता जी का साथ मुझे बहुत अल्प समय के लिए ही मिला। पिता जी के बताये रास्ते पर मैं चल सकू यही मेरी उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर जगदीश पाण्डेय, सुभाष चन्द्र जायसवाल, विशाल वर्मा, त्रिभुवन दत्त, शीतला निषाद, नागेंद्र नाथ यादव, चन्द्रजीत यादव, राधेश्याम यादव, अजय यादव, संजय मिश्रा, कमला यादव, कन्हैया गौड़, नरसिंह कनौजिया, अजीत यादव, इंजीनियर रामलगन, के के राधेश्याम लीडर, जयप्रकाश यादव, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद