फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत चकरोवां गांव के पास रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
शनिवार की सुबह ग्रामीण रेलवे ट्रैक पर युवक का शव देखकर अवाक हो गए। लोगों ने इसकी जानकारी गांव में दिया। गांव के लोग मौके पर पहुंच कर युवक की पहचान चकरोवां ग्राम निवासी मंजीत कुमार 25 वर्ष पुत्र ओम प्रकाश के रूप में की। इसकी सूचना पुलिस चौकी फरिहा पर दी गई। पुलिस चौकी के लोग मौके पर पहुंचकर छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक के परिवार के लोगों ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। युवक काफी दिनों से बीमार चल रहा था। इसका इलाज पीजीआई हॉस्पिटल चक्रपानपुर से चल रहा था। यह कब रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया हम लोगों को पता नहीं चला और रेलवे ट्रैक पर मृत अवस्था में पाया गया था। युवक चार भाई दो बहनों में दूसरे नंबर पर था। घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव