सरायमीर/संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर रेलवे स्टेशन के पास युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
सरायमीर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी सिंगनल के पास बने रेलवे क्वाटर के पास एक 20 वर्षीय युवक बीती रात में संदिग्ध परिस्थितियों में मृतक पाया गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने सुबह पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सरायमीर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। जांच में मृतक युवक की पहचान अतुल उर्फ शिवा सिंह पुत्र संजय सिंह ग्राम खानकाह के रूप में हुई। गांव वालों के अनुसार युवक इण्टर मे पढ़ता था। यहां किस काम से आया और कैसे मर गया सुबह हम लोगो को जानकारी हुई।मृतक का कीमती मोबाइल भी गायब है।पैर में जूता भी नही था। पिता रोज़ी रोटी में बाहर हैं घर पर केवल मां है बड़ा भाई पहले मर चुका है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-अबूबशर, राहुल यादव