कप्तानगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तहबरपुर थाना क्षेत्र के धनियांकुडी गांव निवासी रोजी-रोटी के सिलसिले में गुजरात गया था जहां उसकी मौत हो गयी। शव घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है।
उक्त गांव निवासी करन निषाद 22 वर्ष पुत्र स्व. कन्हैया लाल निषादघर चलाने के लिए गुजरात गया था। मृतक की माता पुष्पा देवी ने आरोप लगाया है कि 19 तारीख को मेरा लड़का करन निषाद घर आने वाला था। गांव के ही कुछ लोग उसी शहर में रहते थे। जब उन दोस्तों को पता चला कि करन घर जाने वाला है तो उन लोगों ने कुछ सामान घर लाने के लिए उसे दिया और कहा जब घर ही जा रहे हो तो आज पार्टी कर के जाओ। ऐसे में सभी लोगों ने खूब नशा किया। किसी बात को लेकर दोस्तों मंे बहस हो गई और मारपीट के दौरान करन की मौत हो गई। गुजरात पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव मृतक के घर धनियाकुंडी भेज दिया। शव आते ही घर मंे कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष गुजरात का कहना है कि शराब अघिक पी ली थी जिससे उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया। अस्पताल समय पर नहीं ले जाया गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। पिता की 5 वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है। समाजसेवी अरुण कुमार ने गुरुवार को मौके पर पहुंच कर मृतक की मां को न्याय दिलाने व सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट-विजय कुमार