अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पंजाब नेशनल बैंक के बगल में सड़क किनारे पुराने भट्टे के गड्ढे में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसकी शिनाख्त अंबेडकर नगर के चकौता (गुलरहा) गांव निवासी राधेश्याम निषाद 35 वर्ष पुत्र रामआसरे निषाद के रूप में हुई। पुलिस की सूचना पर मृतक के भाई घनश्याम निषाद पहुंचे। उन्होंने बताया कि राधेश्याम की हालात कुछ ठीक नहीं थी। अतरौलिया के ही सीमा हास्पिटल में इलाज चल रहा था। 26 सितंबर को कहीं चले गए थे। तलाश की जा रही थी कि शव मिलने की जानकारी हुई। बड़े भाई घनश्याम ने बताया कि उन्होंने दो शादियां की थीं। एक पत्नी इनसे मुकदमा लड़ रही है। दोनों पत्नियों से एक-एक पुत्र सूरज और आदित्य हैं। यह घर पर ही रहते थे। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद