अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के छितौनी स्थित एक टायर पंचर व वेल्डिंग का कार्य करने वाला 25 वर्षीय युवक छत के कुंडी से मफलर के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
अम्बेडकर नगर जिले के थाना कटका ग्राम जदवापुर निवासी अनुज कुमार विश्वकर्मा पुत्र पन्नालाल विश्वकर्मा अपने पिता के साथ मिलकर लगभग 18 वर्षों से छितौनी में टायर पंचर व गैस वेल्डिंग का कार्य करता था। प्रतिदिन दुकान बंद कर लोग अपने घर चले जाते थे। सोमवार की रात को पिता दुकान बंद कर जब घर जाने की तैयारी करने लगा तो बेटे ने कहा कि आज हम यही रहेंगे और उसका पिता घर चला गया। स्थानीय लोगों के अनुसार अनुज प्रत्येक दिन सुबह 6 बजे उठकर दुकान पर झाडू लगाता था लेकिन जब सुबह नहीं उठा तो अगल-बगल के लोगों ने दुकान का शटर उठा कर देखा तो कुंडी के सहारे उसका शव लटकता पाया गया। स्थानी लोगों द्वारा इसकी सूचना थाने पर व मृतक के परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष भी घटना स्थल पर पहुंच गए और शव को अपने कब्जे में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित परिजनों की तरफ से कोई भी तहरीर नहीं प्राप्त हुई थी। थानाध्यक्ष सविंद्र राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है। तहरीर प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इनसेट–
पत्नी के वियोग में युवक ने लगाई फांसी
अतरौलिया (आजमगढ़)। मई 2023 को अनुज की शादी परसनपुर अंबेडकर नगर निवासी अंजली के साथ धूमधाम से हुई थी। मृतक पत्नी अंजली से बहुत प्रेम करता था और लगातार दुकान पर रहकर भी उससे फोन पर बातें किया करता था। 4 फरवरी को उसकी पत्नी परिजनो और अनुज की राय से मायके चली गयी। मायके जाने के बाद पति से बराबर फोन पर बातें हुआ करती थी कि इसी बीच सोमवार की रात को किसी बात को लेकर अनुज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। छोटे भाई का नाम ज्ञानू है वहीं माता प्रेमलता समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद