अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोरथानी, मिश्रौलिया गांव के सिवान में शुक्रवार की सुबह शीशम के पेड़ पर एक 17 वर्षीय युवक का लटकता शव देखकर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों द्वारा मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी गयी। तत्पश्चात अतरौलिया थाने की पुलिस को भी लोगो ने जानकारी दी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के गोरथानी मिश्रौलिया गांव निवासी अमन उर्फ गुड्डू 17 वर्ष पुत्र मिट्ठू गुरूवार की रात अज्ञात कारणों से गांव के सिवान में साड़ी के फंदे के सहारे शीशम के पेड़ में लटक कर अपनी जान दे दी और परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे और पेड़ से लटकते शव को नीचे उतार कर घर ले आए और पुलिस को सूचना दी। परिजनों के अनुसार मृतक युवक पूरे दिन इधर-उधर भटकता रहता था, पिछले दो माह से आर्थिक तंगी के कारण मानसिक रूप से विक्षिप्त सा हो गया था। घर पर कम रहने के कारण परिजनों को भी उसकी बहुत चिंता नहीं रहती थी। मृतक किराए पर ऑटो चलाने का भी कार्य करता था जिसकी वजह से वह कहीं भी सो जाता था। मृतक के पिता मिट्ठू अत्यंत ही गरीब हैं और खेती किसानी कर परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं। माता शांति देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक दो बहनों व तीन भाइयों में सबसे छोटा था। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा बनवाकर परिजनों की तहरीर पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद