सरसो के खेत में मिला हत्या कर फेंका गया ट्रक चालक का शव

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दीदारगंज थाना क्षेत्र के चितारामहमूदपुर गांव निवासी ट्रक चालक का सरसो के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के चितारामहमूदपुर गांव के बिछियापुर पुरवा निवासी वीरेंद्र यादव उर्फ बिंदु पुत्र स्व.उदय राज यादव ट्रक ड्राइवर था। 10 दिन पहले ट्रेलर चलाने के लिए घर से गया था। शनिवार की शाम बालू लदा ट्रेलर लेकर वह सुरहन गांव स्थित पेट्रोल पंप पर गाड़ी खड़ी करके खलासी को खाना लेने के लिए मार्टिनगंज बाजार ढाबे पर गया। खाना खाने के बाद खलासी को ट्रेलर में सोने को कहकर अपने घर जाने की बात कहकर बिछियापुर के लिए रवाना हो गया। रविवार की सुबह सरायमीर थाना क्षेत्र के नोनारी गांव निवासी ट्रेलर मालिक मोहम्मद सद्दाम वीरेंद्र यादव के घर पहुंच करके पूछा कि वीरेंद्र कहां है टेलर में बालू लदा है उसे खाली करना है। पेट्रोल पंप पर क्यों खड़ी है। पत्नी ने बताया कि वह घर आए ही नहीं। परिजनों ने आशंका बस इधर-उधर खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। दोपहर में ही गांव की कुछ महिलाएं बनगांव माइनर से 100 मीटर दूरी पर अपना सरसों के खेत देखने के लिए गई थी। सरसों के खेत में ही मुंह के बगल लेटी हुई लाश देकर शोर मचाया। ग्रामीणों ने जब जाकर देखा तो वह लाश वीरेंद्र यादव उर्फ बिंदु की निकली। चेहरा खून से लथपथ था और बगल में ही एक लकड़ी का करीब 5 फुट मोटा डंडा पड़ा हुआ था। मृतक की पत्नी उषा का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के पास तीन बच्चे आदित्य, अंश और अभिनव नाबालिक बच्चे हैं वीरेंद्र ही अपने घर का रोजी-रोटी का सहारा था।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *