रेलवे ट्रैक पर मिला वृद्ध महिला का शव

शेयर करे

फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार की सुबह एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। आरपीएफ ने शव मिलने की सूचना फरिहां पुलिस चौकी को दिया। फरिहां पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और शिनाख्त कराने में जुट गयी।
घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने महिला का शिनाख्त पांचों देवी 62 वर्ष पत्नी स्व.केदार निवासी चकबका फरजंद अली थाना निजामाबाद के रूप में की। परिवार के लोगों ने बताया कि रात करीब 11 बजे से गायब थी। आज सुबह जब शव होने की सूचना मिली है तो मौके पर पहुंचकर शिनाख्त पांचों देवी के रूप में की गई। मृतका के पास दो लड़के और तीन लड़कियां हैं। पंचनामा बनाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
उधर घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों में इस बात की जोरों की चर्चा रही कि फरिहां पुलिस चौकी अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर जब भी कोई शव मिलता है, तो उसका खुलासा ठीक से नहीं हो पाता। लोग हत्या को आत्महत्या का रुप दे देते हैं। पुलिस भी यह जानने की कोशिश नहीं करती कि आत्महत्या की गई है या फिर हत्या। यदि आत्महत्या तो किस कारण से की गई है यह सब मामला बिना जांच पड़ताल किये ही शांत हो जाता है।
इनसेट–
हत्या या आत्महत्या के संबंध में सीओ सदर शुभम अग्रवाल ने बताया कि हत्या या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पायेगा। रिपोर्ट में जो भी कारण स्पष्ट होगा उसके तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-सीओ सदर
रिपोर्ट-जयहिंद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *