पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुवां सागर गांव में रविवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का अपने ही घर के एक बंद कमरे में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुवां सागर गांव निवासी रामानंद उर्फ मुन्ना 50 वर्ष पुत्र खरभान तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और घर पर अकेले ही रहता था। दो भाई मुंबई में रोजी-रोटी के चक्कर में मजदूरी का कार्य करते हैं। अभी लगभग एक महीने पूर्व इसके पिता का भी मृत्यु हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि यह बीते लगभग दो दिनों से गांव में दिखाई नहीं दे रहे थे और घर का दरवाजा अंदर से बंद था। अनहोनी की आशंका होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर मृतक के शव को बाहर निकाला और कब्जे में ले लिया। शव के पास से एक शराब की शीशी भी बरामद हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। इस संबंध में बिलरियागंज थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है अभी स्थिति कुछ स्पष्ट नहीं है किन कारणों से मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
रिपोर्ट-बबलू राय