पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कंधरापुर थाना अंतर्गत देवखरी किसुनदासपुर नंबर दो गांव निवासी रामधनी कनौजिया 48 वर्ष पुत्र स्व. गोबरी का उनके ही घर के कमरे में छत के चुल्ले से रस्सी के सहारे शव लटका हुआ मिला। मृतक रात को खाना खाकर अपने कमरे में जाकर सो गया सुबह मृतक का लड़का किसी काम से उसके कमरे में गया तो देखा कि उनका शव छत के चुल्ले से रस्सी के सहारे लटका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास दो लड़का व एक लड़की हैं। मृतक ठेला चलाकर जीविकोपार्जन करता था। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट-बबलू राय