अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अनन्तपुर ग्रामसभा के दुर्गापुर गांव के एक पोखरी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान अखिलेश राजभर 50 वर्ष पुत्र रामधनी राजभर के रूप में हुई।
मृतक के भाई ने बताया कि एक दिन पूर्व सुबह शौच करने के लिए निकले थे। काफी देर हो गई जब वह नहीं लौटे तो हम लोगों ने उन्हें खोजना शुरू किया। मंगलवार की सुबह गांव का एक युवक पोखरी के पास शौच करने गया तो उसने उनका शव पानी में उतराते हुए देखा तो उसने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने मामले की सूचना थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को बाहर निकलवाया जिसके बाद शव की पहचान हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पानी में डूबने से उनकी मौत हुई है। सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-आशीष निषाद