रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे के हनुमानगढ़ी स्थित रानी पोखरे में गुरुवार को सुबह अधेड का शव उतराया हुआ मिलने से सनसनी फैल गयी। मृतक के शव की शिनाख्त कस्बा के खलीलाबाद निवासी मनोहर सेठ के रुप में हुई।
रानी की सराय कस्बे के दक्षिणी भाग में स्थित रानी पोखरे पर प्रातः लोग टहलने के लिए निकले तो सीढी के किनारे उतराया शव देख सन्न हो गये। मौके पर नागरिकों की भीड इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी थाने पहुंचे और कपउे़ के आधार पर शिनाख्त की। कस्बे के खलीलाबाद मुहल्ला निवासी मनोहर 55 वर्ष काफी दिन से चोट लगने से बैशाखी के सहारे चलते थे। बुधवार को दिन मंे ही घर से निकले और वापस नहीं लौटे। इधर पोखरे पर भी बुधवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान रात मंे सीढी के किनारे बैठे हुए देखा गया था। आशंका है कि पैर फिसलने के चलते पानी मंे गिर गये और डूबने से मौत हो गई। सीढ़ी के पास बैशाखी पड़ी थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद घटना के कारणों की पुष्टि होगी।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा