पटवध/अंजान शहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना क्षेत्र के मीरा का पूरा गांव के पास दुपट्टे के सहारे पेड़ से किन्नर का शव लटकता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा।
उसकी सिनाख्त राजू 45 वर्ष पुत्र नियाज निवासी आदर्श नगर थाना जीयनपुर के रुप में हुई। मृतक 5 भाइयों में बड़ा है। दो बच्चे सैफ और कैफ, पत्नी तलाकशुदा रफत, माता का नाम कुशरी है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सुबह किसी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर अपने हमराहियों के साथ रौनापार महुला चौकी प्रभारी उमेश कुमार और लाटघाट चौकी प्रभारी सौरभ सिंह पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मृतक पहले लाटघाट बाजार में कबाड़ी का काम करता था। फिर छक्कों के सोहबत में आकर खुद को छक्का बन गया और इधर उधर घूमता था। घर छोड़कर लाटघाट बाजार में ही रहने लगा। सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे एक पेड़ से दुपट्टा लगाकर झूल गया। मौके पर परिवार वाले भी पहुंच गए थे जिनका रो-रो कर बुरा हाल था।
इनसेट—
पत्नी से तलाक के बाद बना था कृत्रिम किन्नर
अंजान शहीद (आजमगढ़)। मृतक राजू उर्फ शाह आलम जीयनपुर कस्बा के आदर्श नगर का निवासी था। विवाह के बाद दो बच्चे सैफ और कैफ पैदा हुए। गांव-गांव घूम कर कबाड़ी का कार्य कर परिवार की आजीविका चलता था किंतु पत्नी रफत के तलाक के बाद किन्नरों के संपर्क में आ गया और उन्हीं के साथ उनकी वेशभूषा में रहता था और उसी से आजीविका चलाने का कार्य करता था।
रिपोर्ट-बबलू राय/फहद खान