कप्तानगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र निवासी कोचिंग संचालक मनोज निषाद पुत्र मन्नू निषाद 30 वर्ष का शव कोचिंग में पंखे में दुपट्टे के सहारे शनिवार को लटका मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
परिजनों का कहना है रोजाना की तरह वो कोचिंग पढ़ाने विस्टारा अपने कोचिंग पर गए थे और बच्चों को पढ़ा रहे थे। करीब 9 बजे परिजन को सूचना मिली कि मनोज निषाद का शव दुपट्टे के सहारे लटका हुआ है। आनन फानन में जब परिजन वहां पहुंचे तो उन्होंने कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या की गई है। परिजनों ने बताया कि उनका किसी से कोई झगड़ा नहीं था। इस घटना की सूचना आपपास के लोगों को भी लगी तो वहां सभी लोग जुट गए और कप्तानगंज अहरौला मार्ग को जाम कर दिया।
कोचिंग में साथ पढ़ा रहे शिक्षक आदित्य दुबे ने बताया कि हम दोनों सुबह 7.30 बजे कोचिंग पर मिले थे और करीब दस मिनट बातचीत हुई थी। इसके बाद मैं विद्यालय चला गया। जब मनोज 8.20 तक विद्यालय नहीं पहुंचे तो मैंने उन्हें कॉल किया, लेकिन फोन बंद था। इसके बाद मैंने कोचिंग के पास रहने वाले एक छात्र को बुलाने के लिए कहा। जब छात्र कोचिंग पहुंचा तो देखा कि मनोज फंदे से लटके हुए थे। आदित्य दुबे ने यह भी बताया कि मनोज का किसी से कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं था और वे बेहद मिलनसार व्यक्ति थे।
सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस बल और एसपी ग्रामीण चिराग जैन भी पहुंच गये। कड़ी मशक्कत के बाद परिजनो को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
रिपोर्ट-विजय कुमार