आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बरदह थाना क्षेत्र के सोहौली जगदीशपुर गांव के बाहर बेसो नदी में बारह ताखा पुल के पास बुधवार की सुबह शौच के लिए घर से निकली वृद्धा का शव पाया गया। गांव के लोग मछली मारने गए, जहां शव देखने के बाद सनसनी फैल गयी। इसकी सूचना बरदह पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग भी पहुंच गए। शव देखते ही लोगों ने बताया कि यह रसूलपुर तुंगी गांव निवासी मुनाजी देवी 75 वर्ष पत्नी रामहरि का शव है। घटना की सूचना मिलते ही फोरेसिंक टीम पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के पुत्र दिनेश ने बताया कि मां सुबह शौच करने गई थी, लेकिन फिर वापस घर नहीं आई। जिस रास्ते पर शौच करने गई थी वहां पर चार रस्ता है, लगता है कि उसी में ही भूलकर नदी की दिशा में चली गई होगी। यहां से नदी की दूरी 300 मीटर है। मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। दो साल पूर्व बड़े भाई सुरेश व 6 माह पूर्व पिता की मौत हो गई थी, तब से ही मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। मृतक के चार पुत्र हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट-सुबास लाल