शौच को निकली वृद्धा का माइनर में मिला शव

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दीदारगंज थाना क्षेत्र के शारदा सहायक नहर की बनगांव- बिछियापुर माइनर शाखा के निकासीपुर गांव के पास नहर की पुलिया में मंगलवार को दिन के 12 बजे एक 60 वर्षीय वृद्धा का शव पाया गया। आसपास के लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार ने शव को बाहर निकलवाकर शव के पहचान का प्रयास किया। कुछ देर में उसकी पहचान चनरा देवी पत्नी मोतीलाल 60 वर्ष निवासी ग्राम कादनपुर के रूप में हुई। घर वालों का कहना था कि चनरा देवी मानसिक रूप से कुछ दिनों से बीमार थी। उनके एक नौजवान बेटा की सात वर्ष पहले लंबी बीमारी के बाद मृत्यु हो गई थी। उसी के शोक में उनकी तबीयत खराब रहती थी। मंगलवार को सुबह करीब आठ बजेघर से शौच के लिए बाहर निकली थीं, लेकिन करीब एक घंटे तक जब वापस नहीं आईं तो उनके पति मोतीलाल ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। कुछ लोगों द्वारा सूचना दी गई कि निकासीपुर गांव के पास माइनर की पुलिया में शव मिला है। पति ने पहुंचकर देखा तो शव उनकी पत्नी का था। थाना अध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार ने बताया कि शव की पहचान कराने के बाद परिवारजनों के आग्रह पर पंचनामा करके सौंप दिया गया है।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *