रामलीला देखने गए वृद्ध का महुजा माइनर में मिला शव

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बरदह थाना क्षेत्र के शारदा सहायक खंड 23 नहर के बनगांव-महुजा नेवादा माइनर में महुजा गांव के पास सोमवार की सुबह एक वृद्ध का शव पाया गया। एक दिन पहले रात में वह रामलीला देखने के लिए गया था। लौटते समय पुलिया पर बैठने के दौरान गिरकर डूबने की संभावना जताई जा रही है।
सुबह उधर से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया, तो ग्रामीणों ने उसकी पहचान पलटू राम उर्फ सरदार 75 वर्ष पुत्र बलराज के रूप में की। मूल रूप से फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम यूसुफपुर खानपुर निवासी पलटू राम करीब सात वर्षों से महुजा नेवादा गांव के एक व्यक्ति के यहां रहकर पशुओं को चारा-पानी के साथ छोटे-मोटे काम करते थे। बताया जा रहा कि एक दिन पहले शाम सात बजे रामलीला देखने गांव में गए थे। उसके बाद पूजा पंडाल में रात 11 बजे देखा गया। फिर वह महुजा नेवादा जा रहे थे। कुछ लोगों ने बताया कि रास्ते में माइनर की पुलिया पर बैठे थे। अनुमान है कि गिरकर डूबने से मौत हो गई। मृतक के एक पुत्र, दो पुत्री हैं, जिसकी शादी हो चुकी है। पुत्र बहादुर, पुत्री किंसराजी, पत्नी आशा का रो-रो कर बुरा हाल था। घटना की सूचना पर परिवार के साथ यूसुफपुर खानपुर के प्रधान प्रतिनिधि रवि यादव भी पहुंचे थे। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फोरेंसिक टीम भी जांच-पड़ताल में लगी है।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *