फंदे के सहारे कूड़ाघर में लटका मिला युवक का शव

शेयर करे

मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गले मे फंदे के सहारे 21वर्षीय युवक का कूड़ा घर में लटका हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना पर फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गयी। एसडीएम के समझाने पर किसी तरह से आवागमन बहाल किया गया।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के सिंहपुर निवासी स्व.श्यामबली राम का 21वर्षीय अविवाहित पुत्र योगेश राम की सिंहपुर चौकी से चंद कदम दूरी पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पश्चिमी सिवान में बने आरआरसी सेंटर (कूड़ाघर) टीनशेड में नायलॉन की रस्सी के सहारे शुक्रवार को सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गयी। खेत जा रहे किसान व शौच के लिए निकले लोगों ने शव का पहचान कर सूचना परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन सहित गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंच गये। मृतक का पैर जमीन से सटा हुआ था तथा शरीर पर चोटों के निशान थे। सूचना पाकर मेंहनगर प्रभारी जेपी यादव व सिंहपुर चौकी पुलिस, जहानागंज, तरवां पुलिस मौके पर पहुंची।
गुस्साए परिजनों सहित ग्रामीणों ने शव सिंहपुर वाया इटौरा मुख्य मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझाते हुए न्याय का भरोसा दिलाया तब जाकर आवागमन बहाल हुआ। मृतक का भाई उमेश कुमार ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि हत्या कर शव को आरआरसी सेंटर (कूड़ाघर) में नायलॉन के सहारे लटकाया गया था। मेरे भाई के शरीर पर तमाम चोटें थी, प्राइवेट पार्ट से ब्लड निकल रहा था। हाथ पर सिगरेट का जला निशान व सीरिंज चुभाया गया है। साथ ही बताया कि रोजी रोटी के सिलसिले में बाजार के गुप्ता मेडिकल स्टोर गुरुवार को 6.30 बंद कर घर नहीं आया तो देररात्रि पास पड़ोस व बाजार में खोजबीन किया। मगर कहीं पता नही चल सका। मोबाइल स्विच ऑफ थी तो देररात्रि सिंहपुर पुलिस चौकी पर मोबाइल से न मिलने की सूचना दिया। मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक की माता विद्या देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की मोबाइल टूटी फूटी हालात व सिम बाहर थी जो कुछ दूर पर मिली है। मेंहनगर पुलिस ने शव को कब्जे मेंलेकर विधिक कार्यवाही कर मर्चरी हाउस भेज दिया।
इस बाबत मेंहनगर थाना प्रभारी जेपी यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के साथ पुलिस हर पहलुओं पर जांच शुरू कर दी हैं। पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *