लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के ओहनी गांव में पेड़ पर लटका हुआ एक युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। मृतक के पूरे शरीर पर परिजनों का नाम लिख कर माफी मांगी गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के ओहनी गांव के ग्रामीण सुबह सो कर उठे और गांव के सिवान की तरफ गए तो पेड़ पर एक युवक की लाश लटकती दिखाई देने पर आनन फ़ानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा गया। मृतक की पहचान मनोज राजभर 35 वर्ष निवासी लहुंवा बसही कलां के रूप में की गई। मृतक अपने पूरे शरीर पर पत्नी व बच्चों का नाम लिखा हुआ था। इसके साथ ही उसने यह भी लिखा था कि वह अत्यधिक शराब पीता है जिसके चलते परिवार हमेशा परेशान रहता है। वह अपने पत्नी व बच्चों से इसके लिए माफी भी लिख कर मांगा है। परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ ही पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद