आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव निवासी 28 वर्षीय राहुल ने पंखे के सहारे फांसी के फंदे से अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव निवासी राहुल 28 पुत्र सुधारे का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। सोमवार को सुबह राहुल का शव भीतर से बंद कमरे में मकान की छत में लगे हुए पंखे में साड़ी के फंदे से लटकता हुआ मिला सुबह घर के लोगों ने जब देखा कि दरवाजा भीतर से बंद है और राहुल अभीतक जगा नहीं है तो स्वजन ने कई बार फोन किया फोन रिसीव नहीं हुआ आवाज दी गई लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला तो अनहोनी की शंका देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची और बंद दरवाजे को खोला तो देखा कि युवक का शव पंखे से लटक रहा था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी। पत्नी सीता लगभग तीन सप्ताह से अपने मायके सरायमीर थाना क्षेत्र के नोनारी गांव गई हुई थी जो ससुराल इमादपुर नहीं आ रही थी कई बार कई लोगों को विदाई के लिए भेजा लेकिन मायके वाले विदाई नहीं किए रविवार को भी विदाई के लिए भेजा लेकिन विदाई नहीं किये लोगों का कहना है की इसी बात को लेकर राहुल तनाव में था और पत्नी तथा ससुराल वालों से तनाव चल रहा था। मृतक के दो बच्चे हैं आयुष 4 वर्ष तथा आरओ 6 माह की है। मृत्यु की खबर सुनकर सीता अपने बच्चों संग मायका से ससुराल आई और दहाड़े मारकर रो रही थी।