महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र के कोलहटा चमरु गांव में मंगलवार को एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सुनसान इलाके में पेड़ से लटकता मिलने से सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को नीचे उतारा और पहचान कराने में जुट गयी। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि युवक की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार, शव की पहचान के लिए शरीर पर किसी प्रकार के निशान व चोट के निशान आदि की जांच की गयी लेकिन मृत्यु के कारणों की पुष्टि के लिए शव का पोस्टमार्टम आवश्यक है। पुलिस का कहना है कि सभी संभावनाओं पर गौर किया जा रहा है, जिसमें आत्महत्या, हत्या या अन्य कारण शामिल हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र