लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मेहनाजपुर के युवक की जहानागंज थाना क्षेत्र के बड़ौरा चक्रपानपुर में नीम के पेड़ से रस्सी के सहारे लटकी हुई लाश मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के बरवां मेहनाजपुर निवासी युवक डब्लू यादव पुत्र राम किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार को आठ बजे के करीब नीम के पेड़ से लटकती हुई लाश देखे जाने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार वह रात से ही लापता हो गया था, किन परिस्थितियों में वह अपने घर से कई किलोमीटर दूर वहां पहुंचा कोई कुछ स्पष्ट बता नहीं पा रहा है। प्रातः जब लोग बड़ौदा चक्रपानपुर थाना जहानगंज क्षेत्र में नीम के पेड़ से रस्सी के सहारे उसकी लटकी हुई लाश देखे तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवा कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद