आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर कोतवाली क्षेत्र के राहुल नगर मड़या के समीप तमसा नदी के किनारे एकलव्य घाट पर पीपल के पेड़ से लटकता युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। रविवार को सुबह करीब छह बजे लोगों ने शव देखा तो पूर्व सभासद मुखराम निषाद को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। युवक के पास मौजूद मोबाइल से एक नंबर पर काल किया गया। काल रिसीव करने वाले ने बताया कि मोबाइल नंबर आशुतोष यादव उर्फ गोलू पुत्र संतोष यादव उर्फ साधु निवासी राहुल नगर मड़या का है। इसके बाद परिजनों को मौके पर बुलाया गया। परिजनों ने शव की शिनाख्त की। इसके बाद तहरीर थाना पर दी गई। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है। पिता संतोष के अनुसार रात में कुछ लोग गोलू को बुलाकर ले गए थे। आशंका है कि उन्होंने ही मारपीट कर गला घोटकर हत्या की है और शव को लटकाया गया है। शव चादर से लटका था लेकिन गले में चादर नहीं बंधा था, केवल ठुड्ढी पर चादर अटका था। जबकि पैर पेड़ के किनारे बने चबूतरे पर था। इसलिए लोगों ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-सुबास लाल