पटवध/बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के रामपुर मधनापार गांव निवासिनी एक युवती 18 मार्च को घर से लापता हो गयी थी। परिजनों ने मुकामी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। गुरूवार को रामपुर गांव के सिवान में नहर के किनारे युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बिलरियागंज थाना अंतर्गत रामपुर गांव निवासी अनीता यादव 21 वर्ष पुत्री अवधू यादव 18 मार्च को अपने घर से लापता हो गयी। इस संबंध में परिजनों ने बिलरियागंज थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए जांच में जुट गई। इसी बीच बृहस्पतिवार को सुबह थानाध्यक्ष बिलरियागंज सुनील कुमार दुबे को पता चला कि रामपुर सिवान में नहर के किनारे किसी युवती का शव पड़ा हुआ है। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष मय हमराह के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने तुरंत अपने उच्चाधिकारियों को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद सीओ सगड़ी शुभम तोंदी, एसपी ग्रामीण चिराग जैन फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गये और घटना स्थल का जायजा लिया। इसके बाद पंचनामा बनवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। इस संबंध में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बादघटना से संबंधित जो भी तथ्य सामने आएगा उसके हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र/बबलू राय