संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के रसूलपुर बरवा गांव निवासी रामकेशर की 16 वर्षीय पुत्री अंजली शुक्रवार को घर से यह कहकर गई कि मैं अपना जाति निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बस्ती चौराहे पर जा रही हूं। देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजन परेशान हो गये। संभावित जगहों पर परिजनों ने खोज किया। कहीं पता नहीं चल सका तो शनिवार को अंजलि के चाचा मुन्नालाल ने सरायमीर थाने में एक व्यक्ति को नामजद करते हुए तहरीर दिया। पुलिस कुछ नतीजे पर पहुंचती कि रविवार को करौली बुजुर्ग गांव के पोखरे में अंजलि का शव उतराया मिला। मौके पर पहुंचे सरायमीर थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडे ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका के घर वालों ने बताया कि अंजलि की शादी मुड़ियार गांव के नीरज के साथ होना तय था। जिस लड़के के साथ शादी की बात चल रही थी उसके साथ घूम फिर भी रही थी। जब अंजलि के बारे में नीरज से पूछा गया तो उसने बताया कि मैं शाम को उसको गांव के पास छोड़ दिया था। अंजलि राजकीय बालिका इंटर कालेज सरायमीर में इंटर की छात्रा थी। नीरज को पुलिस हिरासत में लेकर कर पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट-राहुल यादव