संजरपुर आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के नोनारी गांव निवासी रामपलट राजभर पचास वर्ष शनिवार की शाम अपने परिवार वालों से यह कह कर बाजार गये कि बजार से वापस आते हैं तो शाम को मक्के के खेत में जाकर मक्के की रखवाली करेंगे देर शाम तक राम पलट अपने घर नहीं आए तो घर के लोग परेशान हो गए उनका बड़ा बेटा राजदेव ने घर पर कह कर गया कि पिताजी खेत में जाने के लिए कह गए थे हो सकता हो खेत में ही चले गए हो जब वह रात 8 बजे मक्के के खेत में पहुंचा तो राम पलट मरे हुए पड़े थे। घर वालों ने रात में मक्के के खेत से शव को अपने घर पर रखे हुए थे घर से मक्के के खेत की दूरी लगभग पाच सौ मीटर ही थी मृतक के कान व सर पर चोट के निशान थे। रविवार की सुबह घर वालों ने इसकी सूचना थाना प्रभारी सरायमीर को दिया मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने जांच कर शव को अन्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया। मृतक के पांच लड़के व दो लड़कियां हैं। मौके पर फांरेसिक जाच टीम ने पहुंच कर जांच किया। इस संबंध में परिवार वालो ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
रिपोर्ट-राहुल यादव