महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के देवारा जदीद (टोटहवा) निवासी तरसूल निषाद का शव उनके घर से लगभग 150 मीटर दूर पेड़ से लटका मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
बुधवार की सुबह गांव के कुछ लोगों ने पेड़ से लटके एक व्यक्ति को देखा और तत्काल इसकी सूचना गांव वालों को दी। सूचना पर आसपास के लोग इकठ्ठा हुए और मृतक की पहचान गांव के ही तरसूल निषाद 65 वर्ष के रूप में करते हुए उनके परिवार वालों को घटना की जानकरी दी। मौत की जानकारी मिलते ही पत्नी रजिया का रो-रो कर बुरा हाल रहा। घटना की जानकारी गांव वालों ने स्थानीय थाने को दी। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी कमलकांत वर्मा मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारम्भिक स्तर पर पुलिस जांच और साक्ष्य संकलन कर रही है। साथ ही शव को परीक्षण के लिए जिले पर भेज दिया है। रिपोर्ट आने के उपरांत ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा। उन्होंने बताया कि यदि रिपोर्ट और पुलिस जांच में किसी की संलिप्तता पायी जाती है तो उस पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्रा