पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कंधरापुर थाना अंतर्गत ग्यासपुर गांव निवासी विजय प्रताप की 7 वर्षीय बेटी प्रीति निषाद मंगलवार की शाम दुकान से सामान लेने गई थी जो वापस घर नहीं आई। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। थक हारकर कंधरापुर थाने में बेटी के लापता होने की सूचना दी। बुधवार को सुबह प्रीति का शव गांव वालों ने घर से 200 मीटर दूर सरसों के खेत में पाया जिसकी सूचना परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गये। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतका के पिता का कहना है कि उनकी पत्नी से उनका कुछ विवाद हुआ था। पत्नी अपनी एक बेटी और दो बेटों को लेकर अपने मायके चली गई। एक बेटी प्रीति इनके पास थी। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। थानाध्यक्ष का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही तत्थों का पता चल पाएगा।
रिपोर्ट-बबलू राय