पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कंधरापुर थाना अंतर्गत दुबरहन खुर्द गांव में बुधवार को बैंक कर्मी युवक का शव मंडई में लगे बांस से बंधे रस्सी के सहारे लटकता हुआ मिला। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना कंधरापुर थाने पर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कंधरापुर थाना अध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
मृतक संजय 27 वर्ष जैगहां स्थित एक बैंक में रिकवरी एजेंट के तौर पर काम करता था। परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम को नशे में धुत होकर घर पहुंचा और रात लगभग 10 बजे घर के बाहर मंडई में सो गया। सुबह 5 बजे परिजनों ने देखा तो उसका शव मंडई में बंधी रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला। मृतक संजय दो भाइयों में छोटा था। संजय एक पुत्र और एक पुत्री का पिता था। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट-बबलू राय