आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया) बरदह थाना क्षेत्र के हिलालपुर में नहर के किनारे 10 वर्षीय बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बरदह थाना क्षेत्र के हिलालपुर गांव निवासिनी 10 वर्षीया बच्ची का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। रात को गांव बारात आयी थी। देर रात तक डीजे पर परिवार के लोग डांस भी किये। इसके बाद रात में ही बच्ची गायब हो गई। परिजनों ने बच्ची की काफी तलाश की पर बच्ची का शव सुबह बरामद हुआ। यह बच्ची अपने ननिहाल आई थी। बच्ची का शव मिलने की सूचना मिलते ही बरदह थाने के प्रभारी विकास चन्द्र पांडेय, सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही जिले के एसपी अनुराग आर्य ने फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचकर मौका मुयायना किया। एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि प्रथम दृष्टया बच्ची के हाथ और पैर पर किसी नुकीली चीज से इंजरी के निशान मिले हैं। फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। परिवार वालों से तहरीर लेकर जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है जिससे घटना के कारणों का पता चल सके।
दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
आजमगढ़। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि कल रात गांव में एक बारात भी आई थी। जिनमें से कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए थाने ले जाया जा रहा है। घटना के सम्बंध में ग्रामीणों व परिजनों से जानकारी ली गयी है। पुलिस कई विन्दुआें पर जांच कर रही है। साक्ष्य संकलन किया जा रहा है घटना में शामिल दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही घटना का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद