रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के नीबंी गाव के पास शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर मिले शव की शिनाख्त शनिवार को मोबाइल के आधार पर हुई। मृतक आटो चालक था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नीबी गांव के पास शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर शव देख ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस शव कब्जे मंे लेकर शिनाख्त मंे जुटी थी। मृतक के पास मिली मोबाइल से शव की पहचान शनिवार को परिवार के लोगो ने की। मृतक की पहचान रानीकीसराय थाने के तमौली गाव निवासी शिवचरन राम 40 वर्ष पुत्र सुरेश के रुप मे हुई। मृतक आटो चालक था। शुक्रवार को सुबह घर से निकला था। मृतक के तीन पुत्री एक पुत्र है। ंपुलिस कारणों की जांच कर रही है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा