पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बरदह थाना अंतर्गत भीरा बाजार के अल्लीपुर गांव निवासी युवक का प्रयागराज के छिवकी स्टेशन के पास झाड़ियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। सदावृज 24 वर्ष पुत्र मटरू यादव के मृत होने की सूचना प्रयागराज के नैनी पुलिस चौकी प्रभारी ने दी। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों ने बताया कि अज्ञात लोगों ने गला दबा कर हत्या कर शव को छिवकी स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में फेक दिया था। मृतक के पिता मटरू यादव ने बताया कि प्रयागराज पुलिस द्वारा शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। पुलिस ने बताया कि जेब में कोई पहचान पत्र नहीं मिला था। मोबाइल फोन को कूंच कर तोड़ दिया गया था। मोबाइल फोन चार दिन बाद रिपेयर कर के मिला तो मोबाइल से घर का फोन नंबर मिला। तभी सूचना दिए। मृतक सात महीने पूर्व अगस्त महीने में पुलिस भर्ती का दूसरा पेपर देकर गुजरात शहर में प्राईवेट काम कर रहा था। विगत दस दिन से मोबाइल स्विच ऑफ था। वहां के साथियों से पता करने पर जानकारी हुई कि 9 मार्च को ट्रेन पकड़ कर घर के लिए निकला था। मृतक चार भाई और एक बहन में दूसरे नंबर पर था। मां फूलपती देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-बबलू राय