रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोईलाडी बुजुर्ग गांव स्थित ईट भट्ठे के समीप पेड पर लटक रहे साइकिल मिस्त्री के शव देख सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को नीचे उतार कब्जे मे लिया।जहा शव लटक रहा था वही एसपी को सम्बोधित सुसाइड नोट लाल रंग से लिखा चस्पा था जिसपर तीन लोगो से जान को खतरा बताया है। पुलिस मामले की जाच मे जुटी है। घटना का कारण हत्या आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है।
रानीकीसराय थाना क्षेत्र के कोईलाडी बुजुर्ग निवासी रामजनम गोड 55वर्ष जो आवंक बाजार मे साइकिल की दुकान करता था। लंवे समय से कैंसर से पीडित था। गुरुवार को सुबह गाव के बाहर ईट भट्ठे के समीप आम के पेड मे शव लटकता देख ग्रामीणों मे हडकंप मच गया।मृतक ने अपना सुसाइड नोट पेड पर चिपका दिया था।मौके पर पहुची पुलिस ने शव नीचे उतारा और ग्रामीणों ने शिनाख्त की।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद कारण स्पष्ट होगा।मृतक की तीन दिन पूर्व विवाद हुआ था जिसमे उसने तहरीर भी पुलिस को दी थी।घटना से परिजनों मे कोहराम मचा है।मामले मे थाना प्रभारी निरीक्षक शशिचंद चौधरी का कहना है जाच के बाद कारण स्पष्ट होगा।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा