निर्धन परिवार के सर्वे व फैमली आइडी की प्रगति पर डीडीओ नाराज

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर ब्लाक पहुंचे जिला विकास अधिकारी संजय सिंह ने समस्त ग्राम विकास, ग्राम पंचायत अधिकारी, तकनीकी सहायक, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी संग बैठक कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा की। निर्धनतम परिवार के सर्वे व फैमली आइडी की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्य में बिलंब या शिथिलता बरतने वालांे के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। निर्देश दिया कि फैमिली आइडी रजिस्ट्रेशन का कार्य एक गांव में पांच सदस्यीय टीम करेगी। फैमली आइडी में कोई राशन कार्ड से वंछित न रहे। बताया कि मनरेगा से अब कृषिपरक कार्य होंगे। जैसे मेड़बंदी, समतलीकरण, चकरोड, सिंचाई, पौधारोपड़ शामिल होंगे। एक जॉब कार्ड में परिवार के सभी बालिग सदस्यों को जोड़ दिया जाए। ठंड के मौसम में गौशाला के रखरखाव की व्यवस्था की जानकारी ली। पशुओं को ताजा पानी पिलाने का निर्देश दिया। साथ ही मनरेगा से अब समस्त ग़ोशालाओं पर वर्मी कम्पोस्ट बनाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर बीडीओ विमला चौधरी, एडीओ पंचायत राधेश्याम, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा राजीव मौर्य, सरीन फातिमा, एडीओ समाज कल्याण गौरव यादव, एडीओ सहकारिता राजेन्द्र वर्मा, लेखाकार राजकुमार, रहमतुल्लाह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *