डीएवी इंटर कालेज प्रबंधकारिणी समिति का चुनाव सम्पन्न

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दि आर्य विद्या सभा आजमगढ़ पंजीकृत सोसाइटी द्वारा संचालित डीएवी इण्टर कालेज आजमगढ़ की प्रबंध समिति का कार्यकाल समाप्त होने की स्थिति में साधारण सभा का अधिवेशन रविवार को रूपाली डेवलपर्स रैदोपुर कालीचौरा में सम्पन्न हुआ। उक्त आशय की जानकारी देते हुए दि आर्य विद्या सभा के मंत्री नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि डीएवी इंटर कालेज की प्रबंधकारिणी समिति के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों का दाखिला, जांच व वापसी का कार्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार उपाध्याय एडवोकेट द्वारा पूर्ण किया गया। उन्होंने बताया कि सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये। निर्वाचन अधिकारी की आख्या के अनुसार डीएवी इंटर कालेज की कार्यकारिणी समिति के लिए 15 सदस्यों नरेन्द्र लाल, अशोक कुमार श्रीवास्तव, राय अनूप कुमार श्रीवास्तव, नवीन चन्द अस्थाना, अशोक कुमार अग्रवाल, हरिनाथ पांडेय, संजीव कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, रविनरायन राय, श्रीप्रकाश लाल, राम उदार राय, श्रीमती संगीता श्रीवास्तव, संतोष कुमार श्रीवास्तव, आमोद कुमार ब्रह्मचारी, सीताराम लाल निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये। प्रबंध समिति के पदाधिकारियों का निर्वाचन आगामी 24 सितम्बर को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सम्पन्न होगा।
रिपोर्ट-सुबास लाल श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *