बेटियों को विधिक साक्षरता के प्रति किया गया जागरूक

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के गजेंद्रपट्टी अजगरा में बाबूलाल इंटर कालेज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीवानी न्यायालय आजमगढ़ के धनंजय कुमार मिश्रा रहे। विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर राजकुमार रहे। शुरुआत सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता के बारे में बताया गया।
मुख्य अतिथि धनंजय कुमार मिश्र ने बताया कि बेटियां इस देश की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करती हैं बेटियां सुरक्षित हैं स्वावलंबी है तो यह देश सुरक्षित है। हर हालत में बेटियों को शिक्षित व स्वावलंबी बनाना सुरक्षित रखना पूरे समाज की जिम्मेदारी है। विशिष्ट अतिथि एसडीएम राजकुमार ने बताया कि बेटियों को उनके अधिकार व कानून के बारे में जानकारियां दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक ग्राम प्रधान परविंदर यादव, डॉ.नागेंद्र नाथ यादव, हरिराम यादव, अनिरुद्ध कुमार यादव, विजय प्रताप यादव कवि, अभिषेक यादव ग्राम प्रधान गौरी, घनश्याम यादव कवि, सत्येंद्र सिंह सोनू ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गजेन्धरपट्टी भेदौरा, राणा सिंह ग्राम प्रधान गोपालीपट्टी, परविंदर यादव, ग्राम प्रधान सत्येंद्र सिंह सोनू आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *