अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के टंडवा (खपुरा) गांव निवासी 90 वर्षीय बुजुर्ग कोमली पत्नी शिवजोर ने मुख्यमंत्री तथा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति शिवजोर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है जिन्हें पट्टीदार रामदयाल पुत्र पराग द्वारा अपने पक्ष में करके पति द्वारा अकारण घर से बाहर निकाल दिया गया। जिसके कारण पीड़िता इधर-उधर भटक रही है जिसका कहीं कोई ठिकाना नहीं लग रहा है।
प्रार्थिनी कोमली के पति शिवजोर जो पट्टीदार रामदयाल की साजिश और बहकावे में आकर प्रार्थी की जमीन को अपने नाम करवा रहा है जबकि प्रार्थिनी के पति के अराजियात पर न्यायालय द्वारा चार्ज भी लगा हुआ है। यदि प्रार्थिनी की उक्त भूमि पर रामदयाल काबिज होकर संपूर्ण भूमि अपने नाम बैनामा करवा लेता है तो प्रार्थी दोनों के आतंक व रवैया से काफी आशंकित है और भुखमरी की शिकार हो गयी है। आरोप लगाया गया है कि यदि उपरोक्त लोग अपने मकसद में कामयाब हो जाएंगे तो प्रार्थिनी आत्महत्या करने के लिए विवश हो जाएगी। पीड़ित कोमली की पुत्री ने आरोप लगाया कि इस संदर्भ में दोनों पक्षों के बीच स्थानीय थाने पर सुलह समझौता कराया गया था जिसके अनुसार पीड़िता कोमली देवी को सामूहिक मकान में रहने दें जब तक न्यायालय का कोई फैसला नहीं आता है तथा शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कहां गया है। बावजूद इसके 90 वर्षीय बुजुर्ग कोमली को उसके घर में रहने के लिए जगह नहीं मिल रही है जिसे लेकर पीड़िता कोमली पत्नी शिवजोर ने मुख्यमंत्री तथा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद