बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अतरैठ गांव निवासी दिनेश मौर्य पुत्र स्व.राम अवध मौर्य ने क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित का आरोप है कि मेरी खुद की बेटी और दामाद ने मुझे पहले बहला फुसलाकर मुझे मेरी पुश्तैनी जमीन की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवा दी और रजिस्ट्री का सारा पैसा हड़प लिया। अब मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है और अपने घर से भगा दिया।
पीड़ित ने बताया कि पत्नी की मृत्यु होने के पश्चात उसकी बेटी और दामाद ने उसे आश्रय देने एवं परवरिश करने का आश्वासन दिया। मेरे दामाद ने बहला फुसलाकर मेरी पुश्तैनी जमीन पहले बेचवा दी और सारा पैसा खुद अपने बैंक एकाउंट में डलवा लिया। मैं विकलांग व्यक्ति हूं। 32 लाख रुपया मेरे दामाद द्वारा ले लिया गया। 20 लाख रुपया नकद 12 लाख एकाउंट में लिया गया। जब संपूर्ण पैसा ले लिए उसके बाद मुझे मार कर घर से भगा दिया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी किरण पाल ने बताया कि पीड़ित द्वारा तहरीर मिल चुकी है। तहरीर के आधार पर जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह