72 ग्राम पंचायतों में होगी डाटा एंट्री आपरेटरों की भर्ती

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिला पंचायत राज अधिकारी ने जनपद की 72 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। यह चयन शासनादेश के अनुसार जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद किया जाएगा।
लालगंज, तहबरपुर, महराजगंज, अजमतगढ़, हरैया, बिलरियागंज, कोयलसा, अहिरौला, पल्हना, मिर्जापुर, फूलपुर, रानी की सराय, तरवां, मार्टीनगंज, जहानागंज, मुहम्मदपुर, सठियांव और मेहनगर में आवेदन लिए जायेंगे। रिक्त पदों वाली ग्राम पंचायतों में शेखपुर बछौली, नरोत्तमपुर पटवारी, अमुवारी नरायनपुर, मऊ कुतुबपुर, देवड़ा दामोदरपुर, रामपुर दसराज पट्टी, खुरासो, सराय खुरसू, गोबरहा, विट्ठलपुर, भिलीहीली, ताड़ी, अबुसईदपुर, सिक्टीशाह मुहम्मदपुर, बाग लखरांव, दामा आदि शामिल हैं।
आवेदन प्रक्रिया 2 जून से 4 जून तक शुरू होगी, जिसमें ग्राम पंचायतों के सूचना पट्ट और मुनादी के माध्यम से सूचना दी जाएगी। आवेदन पत्र 5 जून से 20 जून तक जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खंड कार्यालय या संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं। 21 जून से 26 जून तक आवेदनों को ग्राम पंचायतों को भेजा जाएगा। 27 जून से 4 जुलाई तक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। इसके बाद जिला स्तरीय समिति 5 जुलाई से 11 जुलाई तक आवेदनों की जांच और संस्तुति करेगी। 12 जुलाई से 14 जुलाई तक नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।
आवेदक निर्धारित प्रारूप पर सभी जानकारी भरकर व्यक्तिगत रूप से या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से संबंधित कार्यालयों में आवेदन जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ग्राम पंचायत या जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *