लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बुधवार की रात साढ़े 9 बजे देवगांव, लालगंज सहित क्षेत्र के अन्य स्थानों पर सायरन बजते ही 15 मिनट का ब्लैक आउट किया गया। लोगों को लाइटें बंद रखने के निर्देश दिए गए थे। सायरन के तुरंत बाद अंधेरा छा गया। सायरन की आवाज सुनते ही 15 मिनट तक हर जगह अंधेरा पसर गया। मंदिर, मस्जिद, घर और बाजार में बत्तियां बंद रहीं। सुरक्षा अभ्यास के तहत लोगों को यह अनुभव कराया गया कि युद्ध के समय आपात स्थिति में कैसे प्रतिक्रिया देनी चाहिए।
इस ब्लैक आउट के दौरान लोगों को युद्ध के समय सुरक्षित रहने के टिप्स दिए गए। उन्हें बताया गया कि हमले के दौरान किस प्रकार सुरक्षित स्थान पर शरण लें, कैसे बचाव करें और आपात स्थिति में सुरक्षा बलों के निर्देशों का पालन करें। ब्लैक आउट के चलते बाजारों में भी सन्नाटा छा गया। देवगांव और लालगंज के मुख्य बाजार अंधेरे में डूबे रहे। प्रशासन ने इस अभ्यास को एक आवश्यक तैयारी बताया और कहा कि यह नागरिकों को आपात स्थितियों के प्रति सचेत करने के लिए किया गया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद