किसानों में वितरित किया गया डीएपी खाद

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लोनियाडीह साधन सहकारी समिति पर रवि की बुवाई के समय डीएपी खाद के वितरण से न्याय पंचायत के गांव के किसान काफी खुश नजर आये।
फूलपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोनियाडीह में साधन सहकारी समिति का गोदाम वर्षाे से स्थापति है। पूर्व में 9 ग्राम पंचायत के किसानो को इसी गोदाम से सरकार द्वारा खाद बीज आदि का वितरण होता था। विगत 2012- 13 से लोनियाडिह समिति बंद पड़ी थीं। पूर्व प्रधान अनीस अहमद वर्तमान सभापति अवर आयुक्त एवं अपर निबंधक आजमगढ मंडल हृदय राम व सहायक आयुक्त सहायक निबंधक सहकारिता आजमगढ अजय कुमार के प्रयास से मृत पड़ी साधन सहकारी समितियों का संचालन कराकर उचित मूल्य व शुद्धता युक्त उर्वरक का वितरण सम्भव हो सका। शनिवार को अपर जिला सहकारी अधिकारी तहसील फूलपुर मनोज कुमार सहायक विकास अधिकारी सहकारिता राजेंद्र प्रसाद व समिति सभापति अनीस अहमद की उपस्थिति में किसानो में उर्वरक डीएपी का वितरण किया गया। इस अवसर पर किसान दशमड़ा दशरथ यादव, राम निहोर, राजाराम यादव, जियालाल, कोमल यादव, शमीम, एजाज, शुफियान, अजीम आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *