आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कंधरापुर स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में रविवार की शाम डांडिया नाइट व दिवाली मेले का मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने शुभारंभ किया। डीएम का स्वागत डायरेक्टर विशाल जयसवाल, आलोक जयसवाल और रित्विक जायसवाल ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर डांडिया नृत्य का शुभारंभ हुआ, तो प्रतिभागियों के पोशाकों में भारतीय परंपरा और संस्कृति की झलक भी देखने को मिली। डांडिया की खनक से पूरा माहौल गूंज उठा। दिवाली मेले में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के साथ हस्तशिल्प और मनोरंजन के स्टालों का भी लुत्फ उठाया गया। पारंपरिक मिठाइयों की खुशबू ने माहौल को खुशनुमा बना दिया और उत्सव की भावना को और बढ़ा दिया। छात्र, बुनकरों और कारीगरों ने रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। प्रिंसिपल सुसान इट्टी ने कहा कि डांडिया नाइट और दिवाली मेला हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का सम्मान करने और इसे युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के हमारे निरंतर प्रयास को दर्शाता है। हेड मिस्ट्रेस सोनिया जेम्स ने सभी को धन्यवाद दिया है। ऋचा जयसवाल, ऋतु जयसवाल, अमृता जयसवाल, इनरव्हील और रोटरी क्लब से अमरनाथ अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, श्रेय अग्रवाल, आर्या चंदेल, मंजू अग्रवाल, चंदन अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, अतुल अग्रवाल ब्रेनोब्रेन से गरिमा बरनवाल, पुष्प श्रीवास्तव, गिरिजा यादव, वंदना सिंह आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार