क्षतिग्रस्त रासेपुर-तितिरा मार्ग दुर्घटनाओं को दे रहा दावत

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड तरवां क्षेत्र का रासेपुर तितिरा मार्ग की हालत दयनीय हो गयी है। सड़क पर चलना दुश्वारियों को झेलना है। आयेदिन राहगिर गिर कर चोटिल हो रहे हैं।
उक्त मार्ग लोक निर्माण विभाग खंड 5 के अधीन आता है। कई वर्षों से यह मार्ग अपने बदहाली पर आंसू बहा रहा है। इस मार्ग पर दर्जनों शिक्षण संस्थाएं हैं छात्र-छात्राओं का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है। प्रतिदिन हजारों वाहन भी आते जाते रहते हैं। उक्त मार्ग रासेपुर से वाराणसी, चिरैयाकोट से मऊ, गोरखपुर, खरिहानी, तरवां मेंहनगर, फद्दूपुर से जखनियां होते हुए गाजीपुर जनपद को जोड़ता है। इस मार्ग के संबंध में पूर्व जिला पंचायत सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता रामकुंवर यादव ने पूर्व में जिला पंचायत सदन से लेकर जिलाधिकारी संबंधित अधिशासी अभियंता विभाग के चीफ इंजीनियर के सामने कई बार आवाज उठाया और मौजूदा विधायक मेहनगर पूजा सरोज ने उत्तर प्रदेश सरकार को कई बार आईना दिखाया। लेकिन सरकार टस से मस नहीं हुई। सामाजिक कार्यकर्ता रामकुंवर यादव ने कहा कि रासेपुर तितिरा मार्ग के निर्माण के संबंध में अब क्षेत्र की जनता को सामने आना पड़ेगा, और एक संदेश यात्रा के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना होगा। इस मार्ग की लंबाई लगभग 11 किलोमीटर हैं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *