फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रसिद्ध शायर कैफी आजमी के नाम से फूलपुर से बक्सपुर को जाने वाला मार्ग विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते अपनी दशा पर आंसू बहा रहा है। वहीं इस मार्ग से आवागमन करने वाले राहगीरों के भी आंसू निकल जा रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क की मरम्मत की मांग की है।
फिल्म अभिनेत्री व राज्यसभा सदस्य शाबाना आजमी ने अपनी सांसद निधि से कुंवर नदी पर पुल तथा मेजवा से आगे पुल तक पिच मार्ग का निर्माण करवाया। पुल और सड़क मार्ग बन जाने के बाद दर्जनों गांव के हजारों क्षेत्रवासियो का आवागमन होने लगा। परन्तु वर्षा ऋतु में यह मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस टूटी सड़क पर बाईक, साइकिल से गिर कर घायल हो रहे हैं। इस मार्ग से अंजान शहीद, डारीडीहा, वैसाडीह, मुण्डवर, बरईपुर, सिंगारपुर, बूढापुर, लछुपुरा, कट्या करीमपुर, रसूलाबाद, बूढ़ापुर कुतुब अली सहित अन्य दर्जनों गाव के ग्रामीणों का आवागमन होता है। क्षेत्र के बहादुर, बत्तीस, नदीम, असलम, रविन्द्र यादव, रामफेर, कलन्दर प्रजापति, चन्द्रभान यादव, संता यादव, रामआसरे, इंदल निषाद आदि ने उच्चाधिकारियो का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कैफ़ी आज़मी मार्ग के मरम्मत कर गड्ढा मुक्त कराने की मांग की है। इस संबंध में एसडीएम फूलपुर एसएन त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र की टूटी सड़कों की रिपोर्ट जिला पर प्रेषित कर दी गयी है। जल्द ही मरम्मत किया जाएगा।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय