आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रवर अधीक्षक डाकघर आजमगढ़ कार्यालय में आगामी 27 मार्च को सायं 4 बजे डाक अदालत का आयोजन किया गया है जिसमें डाक संबंधी परिवादों का निस्तारण किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रवर अधीक्षक ने बताया कि शिकायतकर्ता अपनी शिकायतें एवं आपत्तियां 24 मार्च को प्रवर अधीक्षक डाकघर आजमगढ़ के कार्यालय में प्रेषित करें या डाक अदालत की तिथि 27 मार्च को निर्धारित समय पर स्वयं उपस्थित होकर शिकायतों के निस्तारण में सहयोग करें।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार